देश-विदेश

पूरे गांव की लड़कियों के लिए मोबाइल पर बैन... विधायक की मौजूदगी में पास हुआ प्रस्ताव... वजह जानकार होगी हैरानी

आज के दौर में मोबाइल और इंटरनेट हर किसी की जिंदगी का सबसे अह्म हिस्सा हो चुका है। सुबह उठने से लेकर रात सोते तक लगभग लोग मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में रहते हैं। युवा ही नहीं, बल्कि बच्चे और बुजुर्ग तक मोबाइल और इंटरनेट से अछूते नहीं हैं, ऐसे में एक गांव ऐसा है, जहां पर लड़कियों के लिए मोबाइल को प्रतिबंधित करने का फरमान जारी किया गया है। इसके लिए बकायदा प्रस्ताव बनाया गया और विधायक की मौजूदगी में उस प्रस्ताव को पारित भी किया गया है। 

पालनपुर। मामला गुजरात जैसे समृद्ध प्रदेश का है, जहां पर यह फैसला लिया गया है, जिसे जानकर सभी हैरान है। दरअसल, गुजरात के ठाकोर समुदाय ने लड़कियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आयोजन बनासकांठा जिले के भाभर तालुका के लुनसेला गांव में रविवार को हुआ। यह प्रस्ताव कांग्रेस विधायक वाव गेनीबेन ठाकोर की उपस्थिति में पारित किया गया।

प्रतिबंध के पीछे का रहस्य

समाज के लोगों का मानना है कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से लड़कियां बहकने लगी हैं। दोस्ती और प्यार के झमेले में पड़ रहीं है, तो लिव इन और अंतरजातीय विवाह का चलन बढ़ रहा है। इन तमाम बातों का उल्लेख् बैठक में नहीं किया गया, लेकिन सार संझेप में कहा गया कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से चीजें गलत हो रही हैं, लिहाजा लड़कियां मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगी। 

समारोह में संख्या निर्धारण

सगाई और विवाह समारोहों में अनुमति प्राप्त मेहमानों की संख्या को सीमित करने के लिए उन्होंने सुधार कदम उठाया। प्रस्ताव के अनुसार, सगाई या विवाह समारोह में केवल 11 लोगों को शामिल होना चाहिए, प्रत्येक गांव जहां ठाकोर समुदाय के सदस्यों की अच्छी संख्या है, सामूहिक विवाह की व्यवस्था करनी चाहिए, और शादी और सगाई पर खर्च को नियंत्रित किया जाना चाहिए। शादी में कोई डीजे साउंड सिस्टम नहीं रखा जाना चाहिए।

लगाया जाना चाहिए जुर्माना

समुदाय को उन परिवारों पर जुर्माना लगाना चाहिए, जो सगाई के बाद संबंध तोड़ते हैं। जुर्माने के रूप में एकत्रित धन का उपयोग शिक्षा और सामुदायिक सुविधाओं के निर्माण के लिए किया जाना चाहिए। यदि लड़कियां उच्च शिक्षा के लिए शहर जा रही हैं, तो गांव के समुदाय के सदस्य उनके लिए परिवहन की व्यवस्था करें, जैसा कि प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है। 

----------