मुंबई। महाराष्ट्र में रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) ने ऑडिट कंपनी की रिपोर्ट के बाद सोमवार को बड़ा निर्णय लिया है। जिसके मुताबिक ऐसे 313 प्रोजेक्ट्स को कारण बताओ नोटिस दिया गया है, जिनके नाम का उल्लेख ऑडिट कंपनी ने किया है। इस संदर्भ में रेरा ने बकायदा आधिकारिक बयान भी जारी किया है।
रेरा ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘परियोजनाओं की सूक्ष्म रूप से निगरानी करने के लिए एक प्रतिष्ठित ऑडिट फर्म को जिम्मेदारी दी गई थी और फर्म ने जिन परियोजनाओं में खामियां पाई हैं उन्हें नोटिस भेजा गया है।’’
बयान के अनुसार, परियोजनाओं में मिली खामियों में डेवलपर द्वारा परियोजना पर जितनी राशि खर्च करने का दावा किया गया था, वह धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा थे। ऐसे मामले भी थे, जिसमें डेवलपर ने परियोजना पर स्वीकृत राशि का 75 व्यय करने का दावा किया था, जबकि परियोजना सिर्फ 50 प्रतिशत पूरी हुई थी।
बयान के अनुसार, किसी परियोजना के पूरी होने की तिथि आने में छह महीने से भी कम समय बचा है लेकिन काम आधे से भी कम हुआ है। रेरा ने बयान में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डेवलपर ने सहयोग नहीं किया तो जांचकर्ता की रिपोर्ट अंतिम मानी जाएगी और कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
बयान के अनुसार, जिन परियोजनाओं को नोटिस भेजा गया है, उनमें सबसे ज्यादा 109 परियोजनाएं उपनगर मुंबई की हैं। इसके बाद ठाणे में 58 परियोजनाएं, पुणे में 56 और मुंबई शहर में 44 परियोजनाएं हैं।