मुख्यमंत्री की दो टूक... पहचान ना तलाशे... काम को तराशे... मई के पहले सड़कें होनी चाहिए चकाचक
"कायाकल्प अभियान" अंतर्गत प्रदेश की सड़कों के मरम्मत के ₹350 करोड़ के प्रथम किश्त के अंतरण कार्यक्रम में साथी श्री @bhupendrasingho जी, श्री @OPS_Bhadoria , बहन श्रीमती @MALTIRAIBJP जी, श्री @sumitpachauri09 जी एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे। #Bhopal pic.twitter.com/Cktvil5M2j
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 20, 2023
15-20 दिनों में टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ करेंगे, ताकि वर्षा से पूर्व मरम्मत का कार्य पूर्ण हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 20, 2023
"कायाकल्प अभियान" के अंतर्गत 413 नगरीय निकायों में ₹750 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी।https://t.co/U7XqpDhMap https://t.co/N14IeKJC29 pic.twitter.com/niZzR0ww27
शिवराज ने कहा, पेयजल, सीवेज की लाइन डालने के बाद सड़क खोद दी जाती है। इसके लिए जरूरी है कि सड़कों के रीस्टोरेशन का काम भी किया जाए। जेसीबी से सड़क खोदकर लोग निकल जाते हैं। सड़क कटर से कटनी चाहिए और उसका रीस्टोरेशन होना चाहिए।