भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को औंधे मुंह गिरी है। लाल निशान पर खुलने के बाद मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty में दिन भर गिरावट के साथ ही ट्रेड होता रहा। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 928 अंक या 1.53 फीसदी फिसलकर 59,744.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 272 अंक टूटकर 17,554.30 के लेवल पर क्लोज हुआ।
लाल से सूर्ख लाल हो गया बाजार
आज जब बाजार खुला तो पहले से ही लाल था। Sensex 263.92 अंक या 0.43% की गिरावट के साथ 60,408.80 पर ओपन हुआ था, जबकि, Nifty इंडेक्स ने 67.70 पॉइंट या 0.38% टूटकर 17,750 के लेवल पर कारोबार शुरू किया। लुढ़के हुए बाजार पर चढ़त का इंतजार तो पूरा नहीं, बल्कि जैसे-जैसे दिन निकलता गया, गिरावट और तेज होती चली गई।
बुधवार को शेयर बाजार में आई इस गिरावट के बीच सबसे ज्यादा नुकसान गौतम अडानी के नेतृत्व वाली कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के निवेशकों को हुआ। कारोबार खत्म होने पर Adani Enterprises के शेयर 11.05 फीसदी फिसलकर 1,397.50 रुपये के लेवल पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
गिरावट से उबर नहीं पा रहे अडानी के शेयर
अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों की बात करें तो Adani Wilmar के शेयर 5 फीसदी गिरावट के साथ 390.30 रुपये पर, Adani Power के शेयरों में लोअर सर्किट लगा और ये 5 फीसदी गिरकर 162.45 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा दिनभर के कारोबार के बाद अडानी ग्रीन 5%, अडानी पोर्टस 7.24%, टोटल गैस 5%, Adani Transmission 5%, अंबुजा सीमेंट 5.09% और एसीसी लिमिटेड के शेयरों में 4.18% की गिरावट दर्ज की गई।