देश-विदेश

शैली ओबरॉय बनी महापौर... भाजपा को फिर मिली शिकस्त... मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई

एमसीडी (म्यूनिसिपल कार्पोरेशन दिल्ली) में भी आम आदमी पार्टी ने अपना दबदबा कायम कर लिया है। आम आदमी पार्टी से महापौर की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 मतों से पराजित कर यह जीत हासिल की है। शैली को जहां 150 मत हासिल हुए तो प्रतिद्वंदी रेखा गुप्ता को 116 मत ही हासिल हुए। 

मेयर चुने जाने के बाद डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि 'मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे। 
 
 
 
शैली ओबेरॉय के महापौर चुने जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बधाई देते हुए कहा कि 'गुंडे हार गए, जनता जीत गई। दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई है और गुंडागर्दी की हार। डॉ. शैली ओबेरॉय को मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई।' 
 
 
 

मेयर चुनाव के लिए चौथी बार बुलाए गए सदन में आज शांतिपूर्वक वोटिंग हुई। इस दौरान कोई विरोध नहीं हुआ और न ही किसी तरह की नारेबाजी हुई है। करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई वोटिंग 2 घंटे से ज़्यादा वक्त तक चली। मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया। कांग्रेस के 9 निर्वाचित पार्षदों ने मेयर चुनाव का बॉयकोट किया है।  

----------