देश-विदेश

प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा- अपने घरों में करें जैविक खेती

नईदिल्ली। राज्यसभा सांसद संगीता यादव मौर्ट ने अपने घर की छत पर जैविक खेती की। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पोस्ट करते हुए लिखा है कि जब भी समय मिले प्रकृति से जरूर जुड़े। अपने हाथों से मिट्टी का स्पर्श आपोक एक गहरी संतुष्टि देगा। 

राज्यसभा सांसद संगीता यादव मौर्य के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के सभी लोगों के घरों पर जैविक खेती करने की बात लिखी। वीडियो में राज्यसभा सांसद छत पर उगाई जाने वाली सब्जियों की विभिन्न किस्मों को दिखा रही थीं।


प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

 “बहुत बढ़िया! प्रकृति के साथ जुड़ाव भी और स्वस्थ खानपान भी... बाकी लोग भी इसे अपने घर में आजमा सकते हैं।”


संगीता में ट्वीट में बोल रही है कि मैंने अपने घर में आर्गेनिक खेती की है। अपने घर पर लहसूल, मूली, पालक, टमाटर, सोया प्याज सग्गा, देशी टमाटर, बैगन आदि के बारे में बता रही है। वीडियो अब तक काफी लोगों ने देख चुका है। 

 


 

 

----------