देश-विदेश

फ्लाइट में सवार महिला सांसद के खाने में निकला कुछ ऐसा... एयरलाइन्स पर फूटा गुस्सा... तो समर्थकों के भी आए जवाब

टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती एक अभिनेत्री भी हैं। हाल ही वो विमान से यात्रा के लिए निकलीं थी, तब उन्होंने फ्लाइट में ही कुछ खाने का मंगाया। उनका आधा खाना हो चुका था कि अचानक उस खाने में सांसद को बाल नजर आया। जिसके बाद उन्होंने उसका फोटो अपने मोबाइल से खींच लिया और उसे ट्विट कर दिया। इसके साथ उन्होंने एयरलाइन्स मैनेजर को कड़ी फटकार लगाते हुए ईमेल कर दिया।

मिमी चक्रवर्ती ने फ्लाइट को टैग करते हुए कम्प्लेन्ट लिखी है। ट्विटर पर मिमी चक्रवर्ती ने फोटोज शेयर की हैं। प्लेट में बाल साफ नजर आ रहा है। मिमी चक्रवर्ती ने लिखा, "मुझे लगता है कि आप लोग बहुत बड़े हो गए हैं, क्योंकि आप अब चीजों को इग्नोर जो करने लगे हैं। जो लोग आपके साथ ट्रैवल करते हैं, कम से कम उनका ध्यान तो आपको रखना चाहिए। खाने में बाल निकला है और यह कोई अच्छी बात नहीं है। मैंने ईमेल किया, आपको और आपकी टीम को भी, पर मुझे कोई रिप्लाई नहीं मिला। न ही भरपाई की गई, साथ ही ईमेल को इग्नोर कर दिया गया। मेरे से माफी तक नहीं मांगी गई। मैं जो क्रोसॉ खा रही थी, उसमें से यह बाल निकला है। आप देख सकते हो। फोटोज शेयर की हैं। 
 
 

"मिमी चक्रवर्ती के इस ईमेल का जवाब एयरलाइन कंपनी ने दिया। उन्होंने लिखा, "हेलो, मुझे सुनकर खराब लग रहा है। इस ऑनलाइन फॉर्म को भरकर आप प्रक्रिया को पूरा करें। अपना फीडबैक दें। हमारी कस्टमर रिलेशन टीम इसका रिव्यू करेगी और आपको ईमेल पर ही परेशानी का जवाब भी देगी। अगर आपको कोई और समस्या आई हो तो हमें डायरेक्ट मैसेज करें। शुक्रिया।"

इसी बीच मिमी चक्रवर्ती के ट्वीट से हंगामा मच गया। यूजर्स उल्टा एक्ट्रेस की ही चुटकी लेने लगे। एक यूजर ने मिमी चक्रवर्ती को लिखा कि आखिर इतनी बड़ी बात क्या हो गई जो इतना हो-हल्ला मचा दिया। कई बार हमारे घर पर भी ऐसी स्थिति आ जाती है। खाने में बाल निकल आता है। प्लेट बदलवा लेतीं, क्या हो गया था। एक यूजर ने लिखा कि मैं रोडसाइड कचौड़ी खा रहा था। उसमें बाल निकल गया। उन्होंने मुझे कहा इसे कूड़े में फेंक दो। मैंने फेंक दी। उन्होंने मुझे नई प्लेट दे दी। मैं भी खुश, वह भी खुश।
 
----------