देश-विदेश

जानिए कब से शुरू होगी तीन दिवसीय अखिल भारतीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप

रायपुर। नईदिल्ली के आईजी स्टेडियम में होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का उद्धाटन अनुराग सिंह ठाकुर 24 फरवरी को करेंगे। चैंपियनशिप का आयोजन कोरिया-भारत राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया है।

कोरियाई सांस्कृतिक केन्‍द्र, भारत 2023 में कोरिया-भारत राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण और कोरिया नेशनल स्‍पोर्टस यूनिवर्सिटी के साथ भारत अखिल भारतीय इंटर साई ताइक्वांडो चैम्पियनशिप की सह-मेजबानी कर रहा है।

इस बार अखिल भारतीय ताइक्‍वांडो चैंपियनशिप दोनों देशों के बीच खेल आदान-प्रदान कार्यक्रम के रूप में 24 फरवरी (शुक्रवार) से 26 फरवरी (रविवार) तक तीन दिन के लिए नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर रेसलिंग हॉल, इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। चैंपियनशिप की योजना कोरिया और भारत के बीच राजनयिक संबंधों के 50वें वर्ष को मनाने और महामारी के बाद से रुके हुए ताइक्वांडो को पुनर्जीवित करने और दोनों देशों के बीच एक प्रमुख खेल आयोजन के रूप में भविष्य की नींव रखने के लिए बनाई गई।

उद्घाटन समारोह 24 फरवरी को सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा और इसमें केन्‍द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, भारत में कोरियाई राजदूत चांग जे बोक, उप मंत्री और कोरियाई विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक कूटनीति के राजदूत ली सांग वा तथा कोरिया नेशनल स्‍पोर्टस यूनिवर्सिटी के चांसलर अहं योंग क्यू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

समारोह में दोनों देशों के बीच खेल के आदान-प्रदान के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे और कोरियाई नृत्य (पारंपरिक, आधुनिक, व्यावहारिक), ताइक्‍वांडो प्रदर्शन तथा कोरिया नेशनल स्पोर्टस यूनिवर्सिटी की प्रदर्शन टीमों द्वारा के-पॉप कवर डांस का विशेष प्रदर्शन शामिल होगा।

24 फरवरी को ऑल इंडिया ताइक्वांडो टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के बाद, कोरिया नेशनल स्पोर्ट यूनिवर्सिटी और मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय के बीच एक और एमओयू हस्ताक्षर समारोह होगा और इसके बाद कोरिया नेशनल स्पोर्ट यूनिवर्सिटी द्वारा मिरांडा हाउस ऑडिटोरियम में विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। कोरिया सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय को भारत के सबसे अच्छे और सबसे बड़े विश्वविद्यालय के रूप में चिन्हित किया।

----------