पीएम मोदी ने देश के युवाओं को दिया यह संदेश... आर्थिक मदद के लिए भी दी जा रही है बड़ी सुविधा
2023-02-24 05:10 PM
139
नईदिल्ली। पीएम मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए उत्तराखंड रोजगार मेले को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि भारत के 8 करोड़ युवा उद्यमी बने हैं, जबकि अब तक 38 करोड़ मुद्रा लोन दिए जा चुके हैं। ये आंकड़े पीएम मोदी ने पेश किए. अगर आप भी बिना गारंटी के दस लाख तक लोन लेना चाहते हैं, तो आसानी से ले सकते हैं।
Addressing the Uttarakhand Rozgar Mela. Best wishes to the newly inducted appointees. https://t.co/jcSQhCVAsY
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर जगह रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में निर्माण श्रमिकों, इंजीनियरों, कच्चे माल के उद्योगों और दुकानों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि परिवहन क्षेत्र में बढ़ती मांग के कारण नए अवसर पैदा हो रहे हैं. आज हजारों युवा कॉमन सर्विस सेंटरों में काम कर रहे हैं और गांवों में इंटरनेट और डिजिटल सेवाएं दे रहे हैं।
दुकानों, ढाबों, गेस्ट हाउस और होमस्टे का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे व्यवसायों के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण बिना किसी संपार्श्विक के दिया जा रहा है। पीएम ने कहा कि देशभर में अब तक 38 करोड़ मुद्रा लोन दिए जा चुके हैं, करीब आठ करोड़ युवा पहली बार उद्यमी बने हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी से संबंधित महिलाओं और युवाओं की हिस्सेदारी अधिक है।