मुख्यमंत्री की दहाड़... माफियाओं को मिट्टी में मिला देगी उनकी सरकार... क्या है आखिर मामला, पढ़िए यह खबर
2023-02-25 01:22 PM
242
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में गुंडाराज के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई देशभर के लिए प्रेरणा बन चुकी है। दो राय नहीं कि यूपी में अपराध का ग्राफ नीचे आ चुका है, लेकिन फिर भी बदमाश गाहे—बगाहे सिर उठाते रहते हैं। ताजा मामला प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या का है, जिसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सहयोग से अतीक अहमद सांसद बना। कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में सीएम ने कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया, वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है।
विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त हैं। इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है। पूरा प्रदेश इस बात को जानता है। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि उस माफिया को आपने विधायक बनाया, बाद में सांसद बनाया। ये चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि माफिया किसी भी पार्टी का हो, हमारी सरकार उसे पस्तकर कमर तोड़ने का काम करेगी।
"माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।"
— Panchjanya (@epanchjanya) February 25, 2023
उत्तर प्रदेश विधानसभा में दहाड़े योगी आदित्यनाथ।pic.twitter.com/A9uvnwzfNx