देश-विदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम में बजाया नगाड़ा... बरिसू कन्नड़ दिम दिमावा का किया शुभारंभ

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार को पीएम मोदी तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे, जहां पर उन्होंने नगाड़ा बजाकर दिल्ली—कर्नाटक संघ के आयोजन का आगाज किया। 

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज दिल्ली—कर्नाटक संघ ने 'बरिसू कन्नड दिम दिमावा' सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया है। इसके शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी स्वयं 'एक भारत,श्रेष्ठ भारत' के पथ प्रदर्शक हैं, लिहाजा उन्होंने आमं​त्रण स्वीकार भी किया और उत्सव के शुभारंभ पर पहुंचे भी। 

तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नगाड़ा बजाया और 'बरिसू कन्नड़ दिम दिमावा' का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी को नगाड़ा बजाते देख वहां पर मौजूद लोग जितना अभिभूत हुए, उतने ही ज्यादा आश्चर्य में भी पड़ गए। वजह, पीएम मोदी ने नगाड़े पर ऐसी थाप दी, जैसे कोई नगाड़े का अभ्यस्त देता है।  

 

----------