देश-विदेश

बाजार में मंदी का दौर... शेयर बाजार में गिरावट जारी... सोना 3500 रुपए हुआ कमजोर

दिल्ली/मुंबई। देश में मंहगाई के साथ मंदी का दौर चल रहा है। लगातार बढ़ती सोने की कीमतों में अचानक से गिरावट का दौर शुरु हो गया है। चंद दिनों पहले तक जिस सोने की कीमत 60 हजारी की तरफ बढ़ रहा था, उसमें बड़ी गिरावट आई है और सोना 3 हजार 557 रुपए नीचे गिर गया है। यानी आज सोना 55 हजार 290 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। सोने पर निवेश करने वालों के लिए अच्छा समय कहा जा सकता है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि सोने में अभी और गिरावट के आसार हैं। 

25 दिनों में 3500 का फर्क
2 फरवरी को सोना 58,847 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ लाइफ टाइम हाई पर था। 27 फरवरी यानी आज सोने के दाम 55,290 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ लो पर पहुंचा, इसका मतलब है कि इस दौरान सोना 3,557 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो चुका है। आज सोने के दाम 55,397 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ ओपन हुआ है। कारोबारी सत्र के दौरान सोना 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ दिन के साथ हाई पर पहुंचा। शुक्रवार को सोना 55,432 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ बंद हुआ था। सोना फरवरी में ऑल टाइम हाई से 6 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। 

अभी और गिरने के आसार
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार सोने की कीमत में गिरावट यूएस फेड के रेट कटौती पर डिपेंड करेगा। अजय केडिया के अनुसार अगर फेड 0.25 फीसदी ब्याज दर बढ़ाता है तो सोने के दाम में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन अगर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तेजी देखने को मिलती है तो सोने के दाम 54 हजार के लेवल पर पहुंच सकते हैं, लेकिन 54 हजार से नीचे नहीं जाएंगे। उन्होंने बताकि जनवरी के महीने में सोने की कीमत में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी वो फरवरी में खो दी है।
----------