एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार में सवार तीन डॉक्टर्स की मौत हो गई। यह सड़क हादसा आंध्र प्रदेश के चित्तूर से सामने आई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शिनाख्त के बाद बताया कि हादसे के शिकार तीनों आपस में दोस्त थे और पीईएस मेडिकल कॉलेज के छात्र थे।
बताया जा रहा है कि कार जब सेट्टीपल्ले गाँव के पास पहुँची तो पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी। जिस कार में डॉक्टर सवार थे, टक्कर के बाद वह सड़क पर लुढ़कती रही और विपरीत दिशा में चली गई, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने उस कार को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में कार सवार तीनों मेडिकल छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान विकास और कल्याण (हाउस सर्जन) और तीसरे वर्ष के छात्र प्रवीण के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुप्पम के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।
इस हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू, जो कुप्पम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने तीन डॉक्टरों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। नायडू ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन नौजवानों का भविष्य उज्जवल था, उनकी दुखद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई।