देश-विदेश

BIG NEWS : आबकारी मंत्री गिरफ्तार, सकते में सरकार... अब दांव पर लगी सरकार की इमेज

दिल्ली। मनीष सिसोदिया... दिल्ली सरकार के महज डिप्टी ही नहीं, बल्कि केजरीवाल सरकार के तारणहार भी हैं। उनके कांधे पर 18 विभागों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दे रखी थी। उनके एक मंत्री सत्येन्द्र जैन पहले से ही सलाखों के पीछे हैं और अब सीएम केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद मंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी ने केजरीवाल सरकार को सकते में डाल दिया है। 

विदित है कि दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को CBI ने शराब नीति मामले के घोटाले में गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद सिसोदिया ही सरकार का दूसरा बड़ा चेहरा थे। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की ​छवि पर गहरा दाग लगना स्वाभाविक है। शराब घोटाले में आरोपी बनाए जाने और अब उनकी गिरफ्तारी से पार्टी, दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल खुद मुश्किल में हैं, क्योंकि सिसोदिया का विकल्प तीनों के पास नहीं है।
 

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के जेल दाखिल होने के बाद उनके विभागों की जवाबदारी भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने खास सिपहसलार मनीष सिसोदिया को थमा दिया था। सिसोदिया ने उन सभी विभागों का काम भी बखूबी संभाल लिया, जिसके चलते केजरीवाल सरकार को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी, ऊर्जा, जल, स्वास्थ्य जैसे सबसे अहम विभाग हैं। उनके सहयोगी बताते हैं कि वे एक दिन में 12 से 15 मीटिंग करते हैं। पर अब केजरीवाल सरकार के सामने विकट परिस्थिति है कि आखिर सिसोदिया की कमी को कैसे पूरा किया जाएगा।  

----------