देश-विदेश

भरी सभा में पीएम मोदी ने कहा... विपक्ष कह रहा... 'मरजा मोदी, मरजा मोदी'... और देश कर रहा 'मोदी तेरा कमल खिलेगा'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने आज येदूरप्पा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। मौके पर ही पीएम मोदी ने एक एयरपोर्ट की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 तक देश में कुल मिलाकर 74 एयरपोर्ट हुआ करते थे, इसके बाद इन 9 सालों में उनकी सरकार ने 74 नए एयरपोर्ट शुरु किए हैं। 

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक दौर था, जब हवाई जहाज की यात्रा विशेष वर्ग के लोगों तक सीमित थी, पर आज एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा के ख्वाब को पूरा कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि देश से गरीब नहीं हटाना है, बल्कि उन गरीबों की गरीबी दूर करनी है, उनके साहस को बढ़ाना है और उनकी सरकार इसी लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़ रही है। 
 

इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी का बहुत सम्मान करता हूं। अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था, वो सबसे सीनियर नेता हैं। वहां धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य उनको नसीब नहीं हुआ, बल्कि छाता किसी और के लिए लगा था। ये देख कर जनता समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।'

बातों ही बातों में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी विपक्ष की आंखों में गड़ने वाला कांटा बन गया है। उन्हें पता है कि मोदी के रहते उनकी दाल नहीं गलने वाली है, इसलिए वे बार—बार 'मरजा मोदी, मरजा मोदी' कह रहे हैं, पर देश कह रहा है 'मोदी तेरा कमल खिलेगा।' और यही विश्वास मुझे सबसे ज्यादा ताकत देता है।

 

----------