भरी सभा में पीएम मोदी ने कहा... विपक्ष कह रहा... 'मरजा मोदी, मरजा मोदी'... और देश कर रहा 'मोदी तेरा कमल खिलेगा'
बातों ही बातों में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी विपक्ष की आंखों में गड़ने वाला कांटा बन गया है। उन्हें पता है कि मोदी के रहते उनकी दाल नहीं गलने वाली है, इसलिए वे बार—बार 'मरजा मोदी, मरजा मोदी' कह रहे हैं, पर देश कह रहा है 'मोदी तेरा कमल खिलेगा।' और यही विश्वास मुझे सबसे ज्यादा ताकत देता है।
#WATCH कांग्रेस के लोग सोचते हैं कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक उनकी दाल नहीं गलने वाली। इसलिए सभी बोल रहे हैं कि 'मरजा मोदी', 'मरजा मोदी'। कुछ लोग कब्र खोदने में लग गए हैं, कह रहे हैं 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी'। मगर देश कह रहा है कि 'मोदी तेरा कमल खिलेगा': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/2GjyLnphOR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023