देश-विदेश

वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित होगी इस दिग्गज क्रिकेटर की आदमकद प्रतिमा... 50 वें जन्मदिन पर एमसीए देगा तोहफा

मुंबई। देश और दुनिया में ख्यातिलब्ध मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम अब एक नई पहचान हासिल करने जा रहा है। इस विशाल स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गज और भारतीय टीम को नया मुकाम देने वाले महान् बल्लेबाज की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जिसके साक्षी पूरा भारत बनेगा। 

 
दरअसल, सचिन तेंदुलकर 24 अप्रेल को अपना 50 वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। उनके इस जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए एमसीए ने खास योजना बनाई है। जिसके तहत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित किए जाने का फैसला लिया गया है। एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने बताया कि सचिन ने अपने कैरियर की शुरुआत वानखेड़े स्टेडियम से ही की थी, तो अपना अंतिम टेस्ट भी उन्होंने इसी स्टेडियम में खेला था। 

 
एमसीए के अध्यक्ष अमोल काले ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल के अंत में भारत में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। पूरी दुनिया क्रिकेट में सचिन के योगदान के बारे में जानती है। वह क्रिकेट का गौरव और भारत रत्न हैं। उन्होंने शेन वॉर्न से तुलना करते हुए कहा- उनके 50वें जन्मदिन पर एक विशेष उपहार के रूप में एमसीए हम वानखेड़े स्टेडियम के परिसर में एक प्रतिमा लगाएंगे, जो एमसीजी में शेन वॉर्न की प्रतिमा के समान ही होगी है। हमने कुछ हफ्ते पहले उनसे संपर्क किया था और उन्होंने अपनी सहमति दे दी। इसलिए अब, हम जल्द ही तय करेंगे कि प्रतिमा कहां रखी जाए। साथ ही हम तय करेंगे कि इसका अनावरण कब करना है। हम इसे एकदिवसीय विश्व कप के दौरान करने की योजना बना रहे हैं, ताकि क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की मौजूदगी रहे।
 
 

----------