देश-विदेश

BIG NEWS : पड़ोसी राज्य के तीन जिलों में सोने का भंडार!... विधानसभा में भी 'खजाने' को लेकर सरकार ने दिए संकेत

दिल्ली। भारत में प्राकृतिक संपदाओं के अकूत भंडार हैं। समय—समय पर इसकी जानकारी सामने आते ही रहती है। ताजा तरीन मामलों में जम्मू कश्मीर चर्चा में है, जहां लिथियम मिलने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब ओड़िशा के तीन जिलों में सोने के भंडार होने के संकेत सामने आने लगे हैं। इन ​तीन जिलों में देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज शामिल हैं।