देश-विदेश

मोबाइल ब्लॉस्ट में बुजुर्ग की चली गई जान... सिर से सीने तक उड़ गए चिथड़े... इन बातों का रखना होगा ख्याल

उज्जैन। मोबाइल फोन आज जिंदगी का अह्म हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसकी वजह से इंसान की जिंदगी जाने का भी खतरा बढ़ गया है। ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग की जान मोबाइल ब्लॉस्ट होने की वजह से चली गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को उज्जैन के बड़नगर में 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मोबाइल फटने की वजह से हो गई। 

बताया जा रहा है कि दयाराम बारोड़ चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन से बात कर रहे थे। तब किसी को इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि अगले पल क्या होने वाला है। उनके बात करने के दौरान ही मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में बुजुर्ग का जहां सिर फट गया, तो वहीं उनके सीने के चिथड़े उड़ गए और मौके पर उनकी मौत हो गई। इस ब्लास्ट की वजह से उनका एक हाथ भी उड़ गया। घटनास्थल पर पुलिस को कोई विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री नहीं मिली है। ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में मिला है। बिजली पॉइंट भी पूरी तरह जला हुआ था।
 

इन बातों का रखना होगा ख्याल

1. आमतौर पर लोग मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर बात करते रहते हैं। मोबाइल ब्लॉस्ट होने की यह सबसे प्रमुख वजह है। चार्जिंग पर लगे फोन पर बात करने की वजह से बैटरी जल्दी गर्म होती है और ब्लॉस्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। 
2. ज्यादातर बच्चे और युवा गेमिंग के शौकीन हो गए हैं। मोबाइल पर गेम खेलते हुए उनका ध्यान नहीं जाता कि बैटरी गर्म हो गई है। इस दौरान कई लोग बैटरी चार्ज करने के लिए भी लगा देते हैं, जिससे मोबाइल दोगुनी तेजी से गर्म होता है और फटने के चांसेस बढ़ जाते हैं। 

3. लंबे समय तक कान से मोबाइल को सटाकर रखना और बात करते रहना भी ब्लॉस्टिंग की एक बड़ी वजह है।  

----------