दिल्ली। भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023—24 के लिए फरवरी में बजट पेश कर दिया है, जिस पर अमल होने की बारी आ गई है। एक माह बाद यानी नए वित्तीय वर्ष के प्रारंभ अप्रेल 2023 से बजट प्रस्ताव लागू हो जाएंगे, इससे पहले मार्च की पहली तारीख को देश के आम लोगों के लिए झटका देने वाली खबर सामने आ रही है।
दरअसल, घरेलू गैस वितरण कंपनियों ने आज से प्रति सिलेंडर 50 रुपए का इजाफा कर दिया है। 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर जो अब तक 1052 रुपए में मिल रहा था, अब वह 1100 रुपए के पार हो गया है। देश में बीते 8 महीनों से घरेलू गैस की कीमतें स्थिर बनी हुईं थी, लेकिन मार्च लगते ही कंपनियों ने सीधे 50 रुपए का इजाफा कर दिया है। होली के ठीक पहले आम लोगों के लिए महंगाई का यह तगड़ा कहा जा सकता है।
देश के अलग—अलग हिस्सों में घरेलू गैस की कीमतें अलग—अलग संभावित हैं। फिलहाल महानगरों में एक सिलेंडर के पीछे उपभोक्ताओं को 1103 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि सप्ताहभर पहले ही कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया था, अब घरेलू गैस की कीमतों में इजाफे के बाद देशभर में विपक्ष का विरोध शुरु हो गया है।
