BREAKING NEWS : सोशल मीडिया में मिली छूट पर... इस महीने से चली कैंची... उपभोक्ताओं को रहना होगा बेहद सावधान
2023-03-01 02:01 PM
242
देश में सोशल मीडिया ने क्रांति ला दी है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक और सात समुंदर पार से भारत के सबसे आखिरी गांव तक कोई भी बात महज चंद सेकंड के भीतर पहुंच जाती है। सोशल मीडिया आज की तारीख में ऐसी ताकत बन गई है, जिसकी कभी उम्मीद नहीं की जाती थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया कई मायने में घातक भी सिद्ध हो रही है, जिससे बचाव के लिए देश की सरकार और एजेंसियों को ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।
हालात को देखते और समझते हुए भारत सरकार ने सोशल मीडिया को लेकर गंभीरता दिखाई है और कई अह्म फैसले भी लिए हैं। इस पर आज से अमल भी शुरु कर दिया गया है। साल 2023 के मार्च से सोशल मीडिया पर मनचाहा पोस्ट करने वालों के लिए कुछ सख्त नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन नहीं करने पर पोस्ट करने वालों को कई मुश्किलात के दौर से गुजरना पड़ सकता है।
हाल ही में भारत सरकार ने आईटी नियमों में बदलाव किया है, जो आज 1 मार्च से लागू हो रहे हैं। ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब नए नियमों का पालन करना होगा। भड़काऊ पोस्ट पर जुर्माना से लेकर अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे।
बता दें कि यह नियम केवल सोशल मीडिया यूजर्स के लिए ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया कंपनियों पर भी बराबर लागू होंगे। लिहाजा दोनों को ही इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा और नियमों के तहत ही चलना होगा।