देश-विदेश

सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े विजय माल्या को दिया बड़ा झटका, संपत्ति होगी जब्त

नईदिल्ली। भगोड़े विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला। उसकी संपत्ति जब्त करने को लेकर मुंबई की अदालत ने फैसला सुनाया था. माल्या ने उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन वहां से उसे कोई राहत नहीं मिली है. जिससे उसकी संपत्ति जब्त होने के पूरे असार दिखाई दे रहें है।
 
 
पिछले साल नवंबर में विजय माल्या का एक केस लड़ने से ही वकील ने मना कर दिया था। उसने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे। असल में भारतीय स्टेट बैंक के साथ विजय माल्या के कुछ मौद्रिक विवाद चल रहे हैं। उसी मामले में एडवोकेट ईसी अग्रवाल उसके वकील की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन हाल ही में हुई सुनवाई में ईसी अग्रवाल ने माल्या का केस लड़ने से ही मना कर दिया। उन्होंने जस्टिस चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की बेंच को कहा था कि, जितनी मुझे जानकारी है विजय माल्या अभी ब्रिटेन में हैं. लेकिन वे मुझसे कोई बात नहीं कर रहे हैं। मेरे पास सिर्फ उनका इमेल एड्रेस मौजूद है।
 
 
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें मुंबई की एक अदालत के माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई को चुनौती दी गई थी। यानी कि माल्या को एक साथ दो बड़े झटके लगे हैं। एक तरफ वो आर्थिक अपराधी ही रहने वाला है और उसकी संपत्ति भी जब्त होने जा रही है। 
 
 
----------