देश-विदेश

BIG NEWS : आधी रात केमिकल कंपनी में लगी आग... काबू पाने अब भी जारी प्रयास... धधक रहा पूरा इलाका

वडोदरा। गुजरात से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पर एक केमिकल कंपनी में आगजनी हुई है। आग ने ऐसा विकराल रूप धर लिया है, कि आधी रात से अब तक लगातार जारी कोशिश के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस भयंकर आगजनी की वजह से आसपास का पूरा इलाका धधक रहा है। दमकल कर्मी लगातार पानी की बौछार कर माहौल को शांत करने की कोशिश हो रही है, पर सफलता मिलने में अभी भी वक्त लेने की बात कही जा रही है। 
 

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक आगजनी की यह भीषण वारदात वडोदरा के पादरा तहसील के पास एक निजी केमिकल कंपनी में हुई है। इस हादसे में कंपनी का पूरा हिस्सा आगजनी की चपेट में है। जहां आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही हैं। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
 

अग्निशमन अधिकारी आर.वी. पुआर ने कहा कि हमें 2 से 2:30 बजे के बीच निजी केमिकल कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। अभी मौके पर 7-8 अग्निशमन विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है। कंपनी में सॉल्वेंट बेस उत्पाद होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि राहत बचाव का काम जारी है। 

----------