BIG NEWS : आधी रात केमिकल कंपनी में लगी आग... काबू पाने अब भी जारी प्रयास... धधक रहा पूरा इलाका
अग्निशमन अधिकारी आर.वी. पुआर ने कहा कि हमें 2 से 2:30 बजे के बीच निजी केमिकल कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। अभी मौके पर 7-8 अग्निशमन विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है। कंपनी में सॉल्वेंट बेस उत्पाद होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि राहत बचाव का काम जारी है।
#WATCH गुजरात: वडोदरा में पादरा तहसील के पास एक निजी केमिकल कंपनी में आग लग गई है। pic.twitter.com/L7jbY5A6xG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2023