देश-विदेश

राजधानी में छाया 'बाहुबली गुजिया'... महिलाओं ने प्रतियोगिता में लिया भाग... खाते—खाते हुए हौसले पस्त... फिर भी जीत आए इनाम

लखनऊ। होली के त्यौहार में गुजिया जैसा पकवान ना तो, रंग फीका नजर आता है। लगभग घरों में होली के मौके पर गुजिया बनाया ही जाता है और जिन घरों में नहीं बन पाता, वे बाजार से खरीद लाते हैं। लखनऊ में इस बार एक मिठाई की दुकान में बने 'बाहुबली गुजिया' की बड़ी चर्चा है। इतना ही नहीं, इस 'बाहुबली गुजिया' को खाने की प्रतियोगिता भी रखी गई है, जिसमें महिलाएं बढ़कर हिस्सा ले रही हैं। खाते—खाते उनके हौसले भी पस्त हो रहे हैं, लेकिन उन्हें इनाम जीतने का मौका भी मिल रहा है। 
 

दरअसल, इस होली को खास बनाने के लिए लखनऊ में एक मिठाई दुकान वाले ने कुछ नया करने के चलते बड़े आकार का गुजिया बनवाया है। इसे 'बाहुबली गुजिया' का नाम दिया गया है। यह एक गुजिया आमतौर पर बनाए जाने वाले करीब 30 गुजिया के बराबर का है। इसके आकार के साथ, इसके भीतर डाली गई सामाग्री भी 30 गुजिया के हिसाब से भरी गई है। अब इस एक गुजिया को एक व्यक्ति को ही खाकर खत्म करने का कठिन टॉस्क मिल रहा है।