BIG NEWS : नॉन बेलेबल वारंट लेकर... पूर्व पीएम के घर पर पहुंची पुलिस... लटक रही गिरफ्तारी की तलवार
2023-03-05 02:18 PM
148
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पुलिस नॉन बेलेबल वारंट लेकर पहुंच गई है। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि उन्हें 7 मार्च तक पेश किया जाए। बताया जा रहा है कि इमरान के समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई है। बता दें कि एडीशनल सेशन जज जफर इकबाल ने 28 फरवरी को संघीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इस सिलसिले में इस्लामाबाद पुलिस रविवार को तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट के साथ इमरान खान के जमां पार्क स्थित आवास पर पहुंची है।
पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने गिरफ्तारी की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ कदम उठाती है तो देश में स्थिति और खराब होगी। फवाद ने कहा, "इमरान खान को गिरफ्तार करने का कोई भी प्रयास स्थिति को गंभीर रूप से खराब कर देगा, मैं इस अक्षम और पाकिस्तान विरोधी सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि पाकिस्तान को और संकट में न डालें और समझदारी से काम लें।"
मामला तोशखाना सुनवाई का
बता दें कि बीते 28 फरवरी को कई मामलों में इमरान की पेशी हुई, अलग-अलग कोर्ट में सुनवाई हुई। कई जगहों से तो उनके लिए राहत रही, लेकिन तोशखाना मामले में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई। कोर्ट ने इमरान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। असल में 28 फरवरी को इमरान खान को चार अलग-अलग मामलों में पेश होना था। वे बाकी जगह तो सुनवाई के लिए पहुंच गए, लेकिन तोशखाना मामले के दौरान सुनवाई में शामिल नहीं हुए।