डेस्क। फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत में अब नया मोड आ गया है। मौत के एक दिन पहले जिस उद्योगपति के फार्महाउस में होली मिलन का आयोजन किया गया वहां पुलिस ने छापा मारा है। छापे में दिल्ली पुलिस को कई प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है। पार्टी के बाद से फार्म हाउस का मालिक उद्योगपति फरार बताया जा रहा है। पुलिस पार्टी में शामिल मेहमानों की सूची बना रही है।
पुलिस का कहना है कि वे अभिनेता सतीश कौशिक मौत के सही कारण जानने के लिए विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस की अपराध टीम ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में उस फार्महाउस का दौरा किया जहां पार्टी आयोजित की गई थी और कुछ ‘दवाएं’ बरामद की।
दिल्ली पुलिस को फिल्म अभिनेता व कॉमेडियन सतीश कौशिक के शव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मिल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगा है कि सतीश कौशिक की हार्टअटैक से मौत हुई है, हालांकि फाइनल रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा। पार्टी में 15 से 20 लोग शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने पार्टी में शामिल सभी मेहमानों की लिस्ट तैयार कर ली है और उनको बुलाकर पूछताछ की जा रही है।