देश-विदेश

VIDEO NEWS : पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़... फूलों से जोरदार स्वागत... एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन

मांड्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के मैसूर में 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने मांड्या में करीब 2 किलोमीटर तक तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों बाजू हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी के स्वागत में खड़े नजर आए। इधर पीएम मोदी का काफिला चलता रहा, उधर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूलों की बारिश की।  जनभावना को देखकर पीएम मोदी खुद को नहीं रोक पाए और चलती गाड़ी के फाटक पर लटके हुए लोगों का अभिवादन किया।
 

मांड्या में प्रधानमंत्री की मौजूदगी और उनका रोड़ शो राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम है। कर्नाटक में इसी साल मई में नई विधानसभा का गठन होना है। मांड्या जिला, पुराने मैसूरु क्षेत्र का एक प्रमुख हिस्सा है और यह पारंपरिक रूप से जनता दल सेकुलर (एस) का गढ़ रहा है। जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं और एक को छोड़कर सभी पर जद (एस) का कब्जा है। बीजेपी 2019 में हुए उपचुनावों के दौरान एक सीट (केआर पेट) जीतकर मांड्या जिले में पैठ बना चुकी है, और अब जिले की सभी सीटों पर भाजपा की निगाहें हैं। 
 
एक्सप्रेस वे की सौगात देंगे पीएम 

प्रधानमंत्री मोदी मांड्या और हुबली-धारवाड़ में 16,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक्सप्रेस—वे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मैसूरु-कुशलनगर के बीच चार लेन के राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। 92 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना को तकरीबन 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। 

 

----------