कर्नाटक में बोले पीएम मोदी... 'कांग्रेस मेरी कब्र खोदने का देख रही सपना'... पर मेरे पास आपके आशीर्वाद का सुरक्षा कवच है
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर राज्य के दौरे पर मांड्या और हुबली-धारवाड़ पहुंचे। पिछले दो महीने से भी कम समय में मोदी राज्य में छठी बार आए हैं। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले कांग्रेस-JDS के गढ़ मंड्या में रोड शो किया और फिर एक जनसभा को संबोधित किया।
मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 'कांग्रेस और उनके साथी मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे हैं। लेकिन मोदी एक्सप्रेस-वे बनाने में मस्त है। मोदी गरीबों का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है। कांग्रेस को पता ही नहीं है कि देश की करोड़ो माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।'
डबल इंजन सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि आपके इस प्यार, इस ऋण को हम ब्याज सहित चुकाएं, तेज़ विकास करके दिखाएं
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) March 12, 2023
-प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/kaLjXDS7eR
आज मैसुरू-कुशलनगर फोरलेन का भी शिलान्यास हुआ है। ये सभी प्रोजेक्ट्स इस क्षेत्र में सबका विकास को और गति देंगे, समृद्धि के रास्ते खोलेंगे। कनेक्टिविटी के इन प्रोजेक्ट्स के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) March 12, 2023
- प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/R2blECH8Tu
इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता... ये रोजगार लाता है, निवेश लाता है, कमाई के साधन लाता है।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) March 12, 2023
बीते वर्षों में सिर्फ कर्नाटक में ही हमने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है।
- प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/G7E53hTuvM