देश-विदेश

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में IPS के बेटे की रैगिंग... 3 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई... CCTV में कैद हुआ अपराध

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में संचालित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक छात्र की रैगिंग हुई है। जिस छात्र के साथ रैगिंग हुई है, वह इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण मिश्रा का बेटा है। रैगिंग की यह घटना 19 फरवरी की है, मामला अब सामने आया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने दोषी 3 छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया है। पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन में की थी। इसके बाद कमेटी ने तीन दिन में जांच की और 25 फरवरी को कुलपति डॉ. वी विजयकुमार को रिपोर्ट सौंपी दी थी।

सीनियर्स ने शराब पिलाने कहा

पीड़ित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष का छात्र है। जिसके मुताबिक घटना 19 फरवरी की है। उनके हॉस्टल में तीन सीनियर छात्र आ गए। बताया जा रहा है कि सीनियर्स ने उसे शराब पीने और पिलाने को कहा था। पीड़ित छात्र के मना करने पर उन्होंने मारपीट की। बात बढ़ने के बाद छात्र ने इसकी शिकायत यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन में की थी। हालांकि सीनियर छात्रों ने एंटी रैगिंग कमेटी के सामने बताया कि वह वहां किसी और जूनियर को दवाई देने गए जो कि उस समय बीमार था।

CCTV ने उगला सच 

यूनिवर्सिटी के चीफ वार्डन प्रोफेसर उदयप्रताप सिंह ने बताया कि हॉस्टल में जूनियर और सीनियर के रहने के लिए अलग-अलग विंग बनाए गए हैं। किसी भी हाल में सीनियर जूनियर्स के हॉस्टल में प्रवेश नहीं कर सकते। यह प्रतिबंधित है। लेकिन सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि प्रतिबंधित हॉस्टल में सीनियर छात्राें ने प्रवेश किया था, जो कि गलत है। पीड़ित छात्र इंदौर पुलिस कमिश्नर का बेटा है। मामले के बाद वह खुद भी यहां आए थे।

चीफ वार्डन ने बताया 

चीफ वार्डन उदय प्रताप सिंह ने बताया कि रैगिंग मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी के आधार पर तीन छात्रों को दोषी पाया गया है। आरोपी छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया गया है। रिपोर्ट यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को भी भेज दी गई है। 

----------