देश-विदेश

ऑस्कर जीतने पर उच्च सदन से मिल रही बधाईयां... पीएम मोदी के बाद इन नेताओं ने व्यक्त किए अपने विचार

नई दिल्ली। भारतीय फिल्म RRR के गाने 'नाटू—नाटू' ने इतिहास रच दिया है। इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा द एलिफेंट व्हिस्परर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के तौर पर ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इन दोनों अवॉर्ड की घोषणा के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुशी जाहिर करते हुए टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। 

इधर देश के दोनों उच्च सदनों से भी देश के राजनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देने की शुरुआत कर दी है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी ने ऑस्कर के दोनों अवॉर्ड विजेता टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरे भारतवासियों के लिए अभिमान का विषय है। जिस तरह से पूरी दुनिया में ऑस्कर की जो प्रतिष्ठा और सम्मान है, ये हमारे 2 भारतीयों को मिला है। यह बहुत खुशी की बात है। 
 

वहीं, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि नाटु नाटु गीत को ऑस्कर मिलना भारत और तेलगू समाज के लिए खुशी की बात है। पहले हम अच्छी ग्राफिक्स,स्टोरी, सॉन्ग,एक्शन के लिए विदेशी फिल्म देखते थे लेकिन अब भारत की फिल्में भी विदेश में जा रहीं। आज जिनके द्वारा 2 ऑस्कर मिले हैं मैं उनका धन्यवाद करता हूं।  

----------