देश-विदेश

Aam Budget 2023: भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सिताराः निर्मला सीतारमण

 

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही है। बजट पेश करते हुए उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता सितारा कहा। उन्होंने बताया कि केंद्र की गरीब खाद्यान्न योजना एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से केंद्र सरकार के प्रयासों ने सभी लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है।

बतादें कि बजट पेश करने के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। संसद पहुंचने से पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने बजट को औपचारिक मंजूरी दे दी है।

आगामी वर्ष में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार के इस बजट का खास माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले इस आखिरी बजट से जहां कार्पोरेट सेक्टर को काफी उम्मीद है, वहीं आल लोग भी इस बजय की राह देख रहे है।

 विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार इस बार बड़े आर्थिक फैसलों के साथ-साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत दे सकती है। हालांकि थोड़ी देर बाद स्थित स्पष्ट होगी।

 

 

 

----------