देश-विदेश

Aam Budget 2023: नौकरीपेशा लोगों को मिली राहत, बनेंगे 50 नए एयरपोर्ट

नईदिल्ली।    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही है। बजट पेश करते हुए उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता सितारा कहा। उन्होंने बताया कि केंद्र की गरीब खाद्यान्न योजना एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। 

बजट की बड़ी बातें

-    एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा

-    पुरानी सरकारी वाहनों को बदला जाएगा, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके

-    देश में 50 नय़े एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

-    सात लाख सालाना आय पर नही लगेगा टैक्स

-    बागवानी योजना के लिए 2200 करोड़ का प्रावधान

-    टूरिज्म सेक्टर को मिलेगा बढ़ेवा

-    महिलाओं को दो लाख सेविंग पर मिलेगा 7.52 फीसद ब्याज

 -    एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 शिक्षकों की होगी भर्ती

-    रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का प्रावधान

-    जेलों में बंद गरीबों को जमानत के लिए मिलेगी मदद

-    किसानों को मोटा अनाज उगाने की ट्रेनिंग दी जाएगी

-    157 नये नर्सिंग कालेज खोले जाएंगे।

-    मछुआरों के लिए विशेष पैकेज का एलान,

----------