गुरुग्राम। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कार की डिक्की खोलकर नोटों की बारिश कर रहा है। उस युवक ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर रूमाल बांध रखा है। कार दिल्ली पासिंग है, लेकिन पूरा मामला हरियाणा के गुरुग्राम का बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस ने गंभीरता दिखाई है और वायरल वीडियो के जरिए मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। हालांकि गिरफ्तारी को लेकर कोई सूचना सामने नहीं आ पाई है।
इस मामले को लेकर गुरुग्राम एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की जानकारी मिली है। जिसकी तस्दीक की गई है। उन्होंने वायरल वीडियो का फैक्ट चेक कर बताया कि वायरल वीडियो फेक नहीं है, बल्कि दो युवकों ने इस तरह के अपराध को अंजाम दिया है।
एसीपी ने बताया कि जिस तरह से एक युवक कार को तेज रफ्तार से चला रहा है, दूसरा पीछे बैठकर नोट उड़ा रहा है, एक फिल्म के एक दृश्य को फिर से बनाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है।