देश-विदेश

Mann Ki Baat: एक रेडियो क्रांति के रूप में ‘मन की बात’अप्रैल 2023 में पूरा करेगा अपना शतक

नईदिल्ली। आकाशवाणी  का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री का मन की बात 30 अप्रैल को अपना शतक पूरा करेगा। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम विजयादशमी के शुभ अवसर पर 3 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया था। अब तक इस कार्यक्रम के 98 एपिसोड प्रसारित हो चुके है।

शतक एपिसोड को ध्यान में रखते हुए, आकाशवाणी, कार्यक्रम के प्रभाव से भारत में हुए परिवर्तनों पर फोकस करते हुए 15 मार्च से एक विशेष श्रृंखला शुरू करने जा रही है। श्रृंखला के अंतर्गत मन की बात एपिसोड में प्रधानमंत्री द्वारा अब तक बताए गए 100 चयनित विषयों को लोगों के सामने लाया जाएगा। 

 
मन की बात के प्रत्येक एपिसोड से संबंधित प्रधानमंत्री के साउंड बाइट आकाशवाणी नेटवर्क पर सभी बुलेटिनों और अन्य कार्यक्रमों में प्रसारित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम 15 मार्च से प्रसारित किए जाएगें और 29 अप्रैल को समाप्त होगें, जो कि महत्वपूर्ण 100वें एपिसोड से एक दिन पहले तक प्रसारित होगें।

विशेष श्रृंखला देश के 42 विविध भारती स्टेशनों, 25 एफएम रेनबो चैनलों, 4 एफएम गोल्ड चैनलों और 159 प्राथमिक चैनलों सहित विभिन्न आकाशवाणी स्टेशनों द्वारा प्रसारित की जाएगी। बाइट सभी क्षेत्रों में सभी प्रमुख बुलेटिनों में प्रसारित किए जाएंगे। नागरिक इस कार्यक्रम को 'न्यूज ऑन एआईआर' ऐप और आकाशवाणी के यूट्यूब चैनलों पर भी सुन सकते हैं।
 
----------