गर्मियों में पीएम कर सकते हैं अमेरिका की यात्रा, राष्ट्रपति बाइडन ने दिया न्यौता
डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने का न्यौता दिया है। बाइडन के आमंत्रण पर मोदी गर्मियों में अमेरिका जा सकते है। हालांकि इसे लेकर तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार अभी मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा की जा रही है। भारत इस साल जी-20 से संबंधित कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी कर रहा है, जिसके तहत सितंबर में एक शिखर सम्मेलन होगा जिसमें अन्य लोगों के साथ बाइडेन की हिस्सा लेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि भारत इस साल जी-20 की मेजबानी कर रहा है। सितंबर में शिखर सम्मेलन भी होना है, जिसमें मेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल होंगे। इसके बाद साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री का प्रचार अभियान शुरू होगा। ऐसे में पीएम मोदी के पास घरेलू व्यस्तताएं होंगी।