रायपुर

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रविवि में दो दिवसीय कार्यशाला

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के जैविकी अध्ययनशाला में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 28 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक किया गया। इस वर्ष विज्ञान दिवस "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना" विषय पर आधारित  था। इस कार्यक्रम  का उद्घाटन मुख्य आतिथि कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल द्वारा किया  गया। उन्होंने नेशनल साइंस डे के इतिहास पर  प्रकाश डाला।  उपस्थित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों  को  उन्होंने सीमित संशाधनो में नवीन शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया।

विज्ञान दिवस के अवसर पर व्याख्यान माला के अंतर्गत डॉ. अरूण केडिया, लाईफवर्थ हॉस्पिटल, रायपुर के द्वारा युवाओं में बढते मधुमेह एवं अन्य बिमारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए समाधान की भी विस्तृत चर्चा की। तद्धपरांत डॉ. प्रिया राव, विधि विभाग, पं. रविवि रायपुर द्वारा युवाओं को भारतीय न्याय संहिता एवं समाज में बढ़ते अपराध के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए गंभीर चर्चा के उपरांत द्वितीय व्याख्यान माला का समापन हुआ।

विज्ञान दिवस के अवसर पर जैविकी विभाग द्वारा विभिन्न कौशल आधारित रोचक प्रतियोगिताएं जैसे, स्लोगन, फोटोग्राफी एवं रील मेकिंग, पोस्टर और भाषण  आयोजित किये गए। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ जैविकी विभाग के शोधार्थीयों ने भी बडे उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रतियोगिताओं के परिणामों का अवलोकन एवं घोषणा डॉ. एस के प्रसाद, डॉ. लक्ष्मीकांत, डॉ. विणु जोशी, डॉ. मंजु सिंह एवं डॉ. शिवेन्द्र सिंह देवहरे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग प्रमुख प्रोफेसर आरती परगनिहा, प्रोफेसर एस के प्रसाद एवं डॉ एसएस देवहरे उपस्थित  थे। डॉ. आरती परगनिहा द्वारा यह भी बताया गया कि इस तरह के आयोजन छात्र-छात्राओ मे विज्ञान विषय के लिये अभिरूची और उमंग उत्पन्न करने में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन कि अनुमति एवं सहायता से आयोजित किये जायेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक सचिव लभ्य प्रभास ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम के सह आयोजक सचिव  डॉ बबीता पण्डे, डॉ पूर्वा मिश्रा, डॉ प्रिया सुतव‌‍णे, डॉ रसलीन कौर, कुमारी संजना भार्गव और श्री समय तिर्की उपस्थित थे ।