रायपुर

एनआईटी में सांस्कृतिक और शैक्षणिक आयोजनों की श्रृंखला का शुभारंभ

रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर, छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के अंतर्गत 1 से 15 नवम्बर 2025 तक विविध सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भारत के जनजातीय समुदायों की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और उनके अमूल्य योगदान के प्रति सम्मान एवं जागरूकता को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ 3 नवम्बर 2025 को आयोजित वृक्षारोपण अभियान से हुआ, जिसमें संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एन. वी. रमना राव एवं उनकी सहधर्मी श्रीमती ज्योतिबाला मंथ्री की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रोफेसर राव ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सभी से पर्यावरण संरक्षण तथा हरित परिसर निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर एनआईटी रायपुर के रजिस्ट्रार डॉ. नरेंद्र डी. लोंढे, डीन (योजना एवं विकास) डॉ. जी. डी. रामटेककर, डीन (छात्र कल्याण) डॉ. मनोज चोपकर सहित अनेक संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में आदिवासी नायक (Tribal Heroes)” विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थान परिवार के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रतिभागियों ने जनजातीय नायकों के गौरवपूर्ण इतिहास को जानने और समझने में गहरी रुचि दिखाई।

जनजातीय गौरव वर्ष 2025 भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इस अवधि में संस्थान परिसर में अनेक आकर्षक और सहभागितापूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें कहानी लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, इनक्यूबेशन गाइडेंस व्याख्यान, पर्यावरण विषयक प्रतियोगिता, नाटक एवं नुक्कड़ नाटक, जनजातीय नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियाँ, आदिवासी कला कार्यशाला और संगोष्ठी शामिल हैं।

समापन सत्र के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल जनजातीय संस्कृति के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि संस्थान समुदाय में एकता, सृजनशीलता और सांस्कृतिक चेतना का सुंदर संगम भी प्रस्तुत करेगा।