रायपुर

12वीं मैथ्य में गरिमा गौतम 92 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण... गुरूजनों और परिजनों को किया गौरवान्वित

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार, 9 मई को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। 12वीं मैथ्स में 92 फीसद अंक के साथ उत्तीर्ण होकर गरिमा गौतम ने गुरुजनों और परिजनों को गौरवान्वित किया। गरिमा महाराष्ट्र मंडळ के आजीवन सभासद विनोद गौतम की बेटी है। गरिमा ने 12वीं की परीक्षा चंगोराभाठा स्थित दक्षिणामूर्ति विद्यापीठ से दी है। बतादें कि गरिमा ने जेईई मेंस भी क्लीयर कर लिया है और दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 96% अंक हासिल किए थे।

गरिमा ने बताया कि 12वीं बोर्ड की पूरी तैयारी घर पर ही की है। जेईई मेंस की तैयारी के चलते वह प्रापर स्कूल नहीं गई थी। जेईई की परीक्षा होने के बाद सिर्फ एक माह के लिए स्कूल गई, जहां शिक्षकों ने उसके डाउट्स क्लीयर किए। बाकी पूरी तैयारी गरिमा ने घर पर ही की है।  आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी है, लेकिन लक्ष्य आईएएस बनना है। गरिमा ने इसकी तैयारी अभी से कर दी है।