ऑस्ट्रेलिया ने 480 रनों का खड़ा किया पहाड़... दोहरे शतक से चूके ख्वाजा, अश्विन की फिरकी का चला जादू
2023-03-10 06:14 PM
239
खेल डेस्क। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर—गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 480 रनों के स्कोर का पहाड़ खड़ा कर दिया है। पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 255 रन बनाए थे। इसके आगे खेलते हुए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 225 रन और जोड़ लिए। हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पहले दिन ही अपना शतक पूरा कर लिया था। आज दूसरे दिन भी ख्वाजा का बल्ला चमकता रहा, लेकिन दोहरे शतक से पहले ही अक्षर पटेल ने ख्वाजा का विकेट चटका दिया। इसके बाद आज का पूरा दिन रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा। अश्विन ने आज कंगारूओं को पूरी तरह पीच पर जमने का मौका नहीं दिया, फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।
पांच दिन चलने के आसार
बॉर्डर—गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच में रोमांच की कमी नजर आई थी। पहला और दूसरा टेस्ट जीतने के बाद तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया सुस्त नजर आई, तो कंगारूओं ने मौके को लपकने में चूक नहीं की। अब चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की है। खेल के तीन दिन अभी भी बाकी है, ऐसे में भारतीय बल्लेबाज क्या करिश्मा कर पाते हैं, 480 रनों के विशाल स्कोर के सामने किस तरह से टिक पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी। बहरहाल आसार हैं कि चौथा टेस्ट पूरे पांच दिनों तक खेला जा सकता है।