रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास नहीं मिलने के मामले को लेकर बुधवार 15 मार्च को भाजपा ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। भाजपा के इस ऐलान पर विधानसभा परिसर पहुंचने वाले तमाम रास्तों पर बैरिकेटिंग कर दी गई है, जिसकी वजह से आवाजाही में लोगों को दिक्कत आ रही है।
इस दिक्कत का सामना बिलासपुर की ओर से आने वाले विधायकों को भी करना पड़ा। कई विधायक समय पर सदन भी नहीं पहुंच पाए, जिसे लेकर बुधवार को सदन का माहौल इस कदर गर्म हो गया कि प्रश्नकाल ही बाधित हो गया।
इस मामले को लेकर भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने सबसे पहले आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि बिलासपुर से आने वाले सभी विधायकों को रोका जा रहा है। विधायक शर्मा ने कहा कि मैं खुद भी इस मामले का साक्षी हूं, मुझे भी रोका गया, जिसके बाद मुझे रूट बदलकर धरसींवा के रास्ते आना पड़ा। विधायक शर्मा के समर्थन में धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह गंभीर विषय है। इस मामले में उन्होंने आसंदी से निर्देश देने की मांग रखी।
विपक्ष की आपत्ति पर विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे से कहा कि ऐसा कथन आया है, ऐसा कुछ है तो आप निर्देशित करें। संसदीय कार्यमंत्री चौबे ने कहा कि अखबारों में प्रचार हुआ है कि चार पांच लाख लोगों को लाने वाले हैं। विधानसभा की सुरक्षा के लिए हमेशा यह व्यवस्था होती है। विधायकों को रोका जा रहा है ऐसी छत्तीसगढ़ में कभी न यह स्थिति थी, न होगी।
इस पर विधायक शर्मा ने दोहराया कि मुझे रोका गया, जिसके बाद मुझे धरसींवा से घुमकर आना पड़ा। इसके बाद विधायक केशव चंद्रा ने भी यह मुद्दा उठाया कि उन्हें भी रोका गया, जिसकी वजह से वे लेट हो गए। वहीं कहा गया कि पुलिस कुछ नहीं बता रही है कि कहां से जाना है। मंत्री चौबे ने सरकार के बचाव में कहा कि किसी को नहीं रोका जा रहा है, इस पर विधायक चंद्रा ने कहा कि उनके पास वीडियो है, जो सरकार के अड़ियल रवैये का खुलासा करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य है।
भगत की बात पर भड़के शर्मा
इस बीच सदन में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि संदिग्ध लोगों को रोका जा रहा होगा। इस पर विधायक शर्मा ने आपत्ति जताई कि विधायकों को संदिग्ध कहा जा रहा है। स्पीकर ने कहा कि आसंदी से निर्देश दिया गया कि किसी भी विधायकों को रोका नहीं जा सकता। ऐसा कर रहे हैं तो गलत कर रहे हैं। उन्होंने गृहमंत्री को दिखवा लेने कहा। धर्मजीत सिंह ने कहा कि एक राजनीतिक आंदोलन हो रहा है। कोई आतंकवादी घटना नहीं हो रही है।