रायपुर। मराठा मित्र मंडल रायपुर के तत्वावधान में नवीन पदाधिकारियों के शपथ -पदभार ग्रहण और सम्मान समारोह का आयोजन आशीर्वाद भवन रायपुर में रविवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मराठा समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राघोबा महाडिक का प्रथम रायपुर आगमन हुआ, जिनका स्वागत ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी एवं पगड़ी-शॉल पहनाकर बड़े ही उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया।
मराठा मित्र मंडल रायपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लोकेश पवार ने अपनी कार्यकारिणी का परिचय देते हुए, प्रदेश अध्यक्ष के करकमलों से छत्रपति शेला पहनाकर पदाधिकारियों को सम्मानित किया और शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने समाज की प्रगति, संगठन की मजबूती एवं अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राघोबा महाडिक एवं कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश गायकवाड़ ने छत्तीसगढ प्रदेश की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की और समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आए जिला अध्यक्ष एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह की गरिमा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरुण घाटगे, राजेश महाडिक, सुरेंद्र डुकरे, गणेश राव पवार, विनोद रणसिंह, सुधाकर बिबे, महेंद्र जाधव सहित अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति से और भी बढ़ी।
कार्यकारिणी
अध्यक्ष - लोकेश पवार
महासचिव-विनोद मांढरे
उपाध्यक्ष -सुमीत ढिगे,
सचिव- शरद फरताड़े,
कोषाध्यक्ष- हेमराव सिरगिरे
विधि सलाहकार -मनीष भोसले
प्रचार सचिव- गणेशा जाधव पाटिल
मीडिया प्रभारी- मनीष लांगे
महिला(अध्यक्ष)-अनीता लोंढे
महिला प्रतिनिधि-
सुषमा महाडिक
नीरजा भोसले
संस्कृतिक सचिव-
सोनाली पवार, प्रीति वाकडे,
राजलता चौहान, हर्षा बाबर
सदस्यता प्रभारी- रविकांत शिंदे
आईटी प्रमुख- सिद्धार्थ दानी
संरक्षक
दीपक म्हस्के , सुरेंद्र डुकरे, महेंद्र जाधव, गुणवंत घाटगे, नागराजू कापसे,
कार्यकारिणी सदस्य: जयनारायण कदम, अतुल चव्हाण, उपेन्द्र डूकरे, रंजीत बाबर, राघवजी शिंदे, शिवनाथ राव महाडिक, गणेश जाधव, संतोष महाडिक, दीपक इंगले , प्रभात डुकरे, किशोर वाणी, दिलीप जाधव, धर्मेंद्र जाधव, यवेंद्र मांडरे, चंद्रहास घाडगे, राकेश वाकडे, सौरभ बाकरे, राजेश कदम, सतीश भोसले, जीवनराव शिंदे, पवन पवार, हर्ष चव्हाण, मनोज इंचुरकर, नितिन पवार, शेखर फरताड़े
जोन प्रभारी- सतीश भोसले, राकेश वाकडे, वर्षा जाधव,श्री सागर वाकडे, प्रभात डुकरे , संतोष महाडिक, धर्मेंद्र परहाड़, विलास थीटेस, गणेशा जाधव पाटील
विशेष आमंत्रित सदस्य:
रामेश्वर वाकडे, यशवंत भोसले, दीपक इंदुरकर, तेज सिंह म्हस्के, नेताजी इंदुरकर
इस आयोजन में मराठा समाज रायपुर की सम्पूर्ण कार्यकारिणी के साथ राहुल डुकरे, मनीष भोसले, शिवनाथ महाडिक, गणेश जाधव, शिशिर सुरोषे,साधना कोरे, अभिषेक इंदुरकर, आशीष महाडिक, संजू राव, अखिल पवार, अभिजीत जाचक, रितिक राव निधि डूकरे, डिंपल भोसले, विशाखा भोसले, निशा ढिगे, वंशिका सावके, साक्षी ढिगे, अनामिका सावके, ब्राविन सालुंखे के साथ-साथ अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित थे।