अंधड़ और वज्रपात में गई 8 लोगों की जान... 36 पशुओं का भी नुकसान... मंत्री चौबे ने कहा देंगे मुआवजा
2023-03-21 04:29 PM
157
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र अब अवसान की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार को सदन की बैठक समाप्ति के बाद अब केवल ढ़ाई दिनों का समय बच गया है। ऐसे में विपक्ष ज्यादा से ज्यादा मसलों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। इस बीच आज प्रदेश में बेमौसम बारिश का मुद्दा जोरदार तरीके से उठा। शून्यकाल में उठाए गए इस मसले पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा कराए जाने की मांग रखी थी। हालांकि आसंदी ने इसे अस्वीकार कर दिया और बाद में चर्चा कराए जाने का भरोसा दिया।
इस दौरान भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि बरसात से हुए नुकसान का सरकार ने संज्ञान नहीं लिया। अजय चंद्राकर बोले- रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान सरकार की नीतियों से बेबस हो गया है। तो वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नुकसान का मूल्यांकन कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की। इस पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सभी जिला कार्यालयों को निर्देशित किया गया है।
प्रदेश में बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान के बीच अंधड़ और वज्रपात को लेकर भी बात सामने आई, जिसमें विपक्ष ने पूछा कि कितनी जन हानि हुई है और पशुओं का नुकसान का आंकड़ा क्या है। इस पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि प्रदेश में 8 व्यक्ति और 36 पशुओं की जान गई है। फसल क्षति का आंकलन अभी जारी है। 15 दिनों के भीतर मुआवजा राशि देने का प्रावधान है, जल्द ही आंकलन के बाद सहायता राशि जारी कर दी जाएगी।