छत्तीसगढ़

मालगाड़ी से टकराई कोरबा से बिलासपुर जा रही लोकल, मची अफरातफरी

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत कोरबा रेलवे स्टेशन से दोपहर लगभग 1:30 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हुई लोकल मेमो ट्रेन, रास्ते में गतौरा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है, तथा राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना में कुछ यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक किसी गंभीर जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे प्रबंधक ने जांच के आदेश दिए हैं, और टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा है। गतौरा स्टेशन क्षेत्र में रेल यातायात अस्थायी रूप से बाधित होने पर यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की सलाह दी गई है।