छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में तनाव के बीच... मंत्री अमरजीत का सामने आया बयान... बोले, छोटी—छोटी बात पर नहीं होना चाहिए प्रदेश बंद

छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के बिरनपुर हत्याकांड को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। एक छोटे से गांव में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा की वजह से पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है, आईजी से लेकर 5 जिलों के पुलिस कप्तान माहौल को शांत कराने के लिए गांव में डेरा डाले हुए हैं, इस बीच प्रदेश के मंत्री अमरजीत का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस हत्याकांड को छोटा बता दिया है। 

मंत्री भगत ने अपने बयान में कहा है कि यह घटना कहां की है, इसकी तक उन्हें जानकारी नहीं है। आगे कहा कि इस तरह की छोटी—छोटी घटनाओं को लेकर प्रदेश बंद नहीं कराना चाहिए। अपने इस बयान को लेकर मंत्री भगत विपक्ष के साथ ही प्रदेश के लोगों के भी निशाने पर आ चुके हैं, जिन्होंने बिरनपुर हत्याकांड के बाद बंद को समर्थन दिया था। 
 

बेमेतरा जिला के बिरनपुर गांव की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदना जाहिर की है और उन्होंने माना कि घटना दुखद है। उन्होंने मृतक के परिवार वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता के तौर पर 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है। ऐसे में प्रदेश के मंत्री भगत का ऐसा बयान गले से नहीं उतर रहा है।