छत्तीसगढ़ में तनाव के बीच... मंत्री अमरजीत का सामने आया बयान... बोले, छोटी—छोटी बात पर नहीं होना चाहिए प्रदेश बंद
संवेदनशील मुद्दे पर मंत्री भगत का अलग ही बयान pic.twitter.com/BMIs6xv0d8
— maharashtra mandal (@maharashtraman5) April 11, 2023
बेमेतरा जिला के बिरनपुर गांव की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदना जाहिर की है और उन्होंने माना कि घटना दुखद है। उन्होंने मृतक के परिवार वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता के तौर पर 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है। ऐसे में प्रदेश के मंत्री भगत का ऐसा बयान गले से नहीं उतर रहा है।