Naxal in Chhattisgarh: बीजापुर में भाजपा नेता की हत्या, क्षेत्र में दहशत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मिल रही सूचना के मुताबिक बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के ग्राम पेंकरम में नक्सलियों ने एक भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी। बताया जा रहा हैं कि भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम विवाह समारोह में शामिल होने पेंकरम गांव गए हुए थे। यहां नक्सलियों ने दिनदहाड़े टांगी और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।
बताया जा रहा हैं कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस इस हत्याकांड को लेकर जांच करने की बात कह रही हैं। उधर इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैं। पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।