स्कूल जा रही थी शिक्षिका, अचानक आया कुत्ता तो हड़बड़ा कर खड़ी पिकअप से जा टकराई, मौत
रायपुर। सड़क हादसे में बिलासपुर की एक शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका स्कूल जाने के लिए अपनी स्कूटी से निकली था। रास्ते में अचानक एक कुत्ता उनकी गाड़ी के सामने आ गया। जिसे देखकर वो घबरा गई और उसकी स्कूटी खड़ी पिकअप से जा टकराई। आसपास के लोगों ने शिक्षिका को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसलापुर स्थित सांई आनंदनम के पास रहने वाली शिक्षिका रीता सिदार (35) मस्तूरी ब्लॉक के दर्री घाट हाईस्कूल में पदस्थ थीं। वह रोज अपने घर से स्कूटी से स्कूल जाना-जाना करती थीं। रोज की तरह बुधवार की सुबह करीब 7 बजे वह स्कूल जाने के लिए निकली थी। तभी उनकी स्कूटी के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते के सामने आने के बाद उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मालवाहक से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से जख्मी शिक्षिका को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि रीता सिदार के पति सोनी कुमार सिदार कोरबा में रहते हैं। वे आईटीआई में पदस्थ हैं और वही उनकी पोस्टिंग है। पत्नी की मौत की खबर सुनकर वह कोरबा से दोपहर में सीधे अस्पताल पहुंचे। इधर शिक्षिका की बेटी को स्कूल में मां की मौत की जानकारी दी गई, तो वो भी बदहवास हो गई। रो रोकर बेटी का बुरा हाल है। इदर घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना की सूचना पर तत्काल परिजन भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव को परिजनों को सौंपेगी।