रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में भड़की सांप्रदायिका, फिर हत्याकांड मामले की आंच अब भी ठंडी नहीं पड़ी है। भले ही इस मामले में शासन और प्रशासन ने गांव में सुलह करा दी है, गांव के लोग उस तनावपूर्ण माहौल से बाहर आ चुके हैं, लेकिन मामले में चल रही जांच से नए—नए तथ्य सामने आ रहे हैं।
इस मामले में ताजा जानकारी जो सामने आई है, उसके मुताबिक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शुभंकर द्विवेदी के खिलाफ FIR किया गया है। भाजयुमो नेता द्विवेदी पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया प्रोफाइल में बिरनपुर घटना से संबंधित एक घर के जलने का वीडियो तो पोस्ट किया ही था, उसके साथ आपत्तिजनक पोस्ट भी शेयर की थी।
बता दें कि बिरनपुर मामले को लेकर राजधानी पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस नेताओं की शिकायत आवेदन पर रायपुर पुलिस ने पहले ही भाजपा के करीब 8 नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, अब बीजेपी नेता शुभंकर द्विवेदी के खिलाफ हेट स्पीच मामले में 21 अप्रैल को सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 230/2023, भारतीय दंड संहिता की धारा 153(a)तथा 505(2) के तहत पंजीबद्ध किया गया।
बिरनपुर मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जाएगी और जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम के निर्देश के बाद से इस मामले में लगातार भाजपा नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने का सिलसिला जारी है।