छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के मिजाज ने अप्रैल माह में पारा तो गिरा दिया है, लेकिन मौसम के बदले तेवर की वजह से दिक्कतें बढ़ गईं है। अचानक हुए मौसम परिवर्तन को लेकर प्रदेश में आगामी 17 घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार शाम को मौसम विभाग ने आने वाले 17 घंटों के लिए अंधड़, बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके लिए मौसम वैज्ञानिक ने प्रदेश भर के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई इलाकों पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है। इस बीच कोंडागांव में रविवार शाम को हुई तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने से 30 से ज्यादा बगुलों की मौत हो गई है। वहीं कई बगुलें घायल हुए हैं।
बर्बाद हो रहे फसल
यहां फरसगांव क्षेत्र में शाम को बारिश शुरू हुई थी, जो एक से डेढ़ घंटे तक जारी रही। बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं। जिसके चलते कई इलाकों में गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी बस्तर संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के बस्तर, बेमेतरा,बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, मुंगेली, नारायणपुर और सुकमा में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आशंका है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
बालोद, बलौदा बाजार, धमतरी,दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा, जिले में एक-दो स्थान पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गयी है।