भिलाई बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में, दो की मौत
2023-04-25 03:57 PM
219
रायपुर। दुर्ग जिले के भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दुर्ग और भिलाई के बीच स्थित वाय शेप ओवर ब्रिज पर दोपर करीब दो बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
स्मृति नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाय शेप ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन को अपनी चपेट में लिया। इससे ट्रक के आगे चल रहे वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना पर स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 22 वर्षीय पी.अंजली सिंह और 48 वर्षीय वेंकट राव की मौत हो गई। मामले में पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को बुलाया गया है। हादसे के बाद वाय शेप ओवर ब्रिज में ट्रैफिक जाम की स्थिति कुछ देर बनी रही, जिसे पुलिस ने क्लीयर करवाया।