छत्तीसगढ़

ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार... दो युवकों की मौके पर मौत... हादसे के बाद चालक फरार

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला के कुआकोंडा में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसा ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई भिड़ंत का है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। 

इस घटना को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक चालक ट्रैक्टर को रिवर्स कर रहा था, ठीक उसी समय विपरीत दिशा से एक बाइक में सवार दो युवक आ रहे थे, जिनकी गति काफी ज्यादा थी। इस बात का ख्याल ना तो ट्रैक्टर चालक को रहा, ना ही बाइक सवार युवकों ने गौर किया। नतीजतन, दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक युवकों की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। घटना बड़ेगुडर गांव के कुआकोंडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। वहीं कुआकोंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, एटेपाल गांव के रहने वाले हूंगा करतम और जियाकोडता गांव के सुकडा मंडावी की मौत हुई है। ये दोनों युवक मंगलवार की सुबह कुआकोंडा की तरफ आ रहे थे। बताया जा रहा है कि, बाइक सवार युवकों को काफी दूर तक ट्रैक्टर घसीटते हुए ले गया था।

इधर, हादसे के बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हादसे की खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने एंबुलेंस बुलाई और फिर दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल भिजवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।